एसएसपी अल्मोड़ा के नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से एक और नशा तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे
दो लाख से अधिक कीमत की 1.027 किलोग्राम चरस बरामद
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
दिनांक 03.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी प्रभारी श्री भुवन चन्द्र के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान करबला तिराहे से आगे नन्दा इकोलॉजिकल पार्क के पास करबला की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK01-D-1599 को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी सवार करबला की तेजी से भागने लगे पुलिस टीम ने फुर्ती के साथ दौड़कर कर स्कूटी चालक को दबोच लिया परन्तु पीछे बैठा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर पहले ही फरार हो गया। चेक करने पर स्कूटी की डिग्गी से 1.027 किलोग्राम चरस बरामद हुआ और स्कूटी सवार हरीश चन्द्र जोशी को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है,जल्द ही गिरफ्त में होगा।
पूछताछ-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चरस को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था, उससे पहले ही गिरफ्तार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्त-
हरीश चन्द्र जोशी उम्र 39 वर्ष पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी टानी धामस जनपद अल्मोड़ा
बरामदगी- 1.027 किलोग्राम चरस,
कीमत- 2,05,400/- रुपये
पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा, प्रभारी चौकी धारानौला कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 श्री राजीव जोशी, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
- कानि0 श्री इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा