• Sun. Mar 9th, 2025

    Almora अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली रानीखेत का किया वार्षिक निरीक्षण

    आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस बल को सर्तक रहने के दिये निर्देश

    जन संवाद कर सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

    हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 05.03.2025 को कोतवाली रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
    अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गार्द सलामी ग्रहण करने के उपरांत कोतवाली/थाने का निरीक्षण प्रारम्भ किया गया।
    • कोतवाली /सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी।
    • कोतवाली के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी।
    • कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
    • सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फार्मों को ससमय से फीड करने तथा सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक कर ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    • लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।
    • लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने,वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों की के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
    • अभिलेखों को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
    • सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
    • जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराकर शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी गई।

    • आपदा प्रबन्धन सामग्री का निरीक्षण करते हुए उपरकरणों को हमेशा कार्यशील रखने और जवानों को प्रशिक्षित करने के लिये निर्देशित किया गया।
      • कोतवाली में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
      • आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियाँ लगाने के निर्देश दिये गये।
      • बीटों में नियुक्त कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।
      • अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
      • वर्तमान में चलाये जा रहे अभियानों में व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
      • व्यापक सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
      • व्यापक जनजागरुकता अभियान जारी रखने के निर्दश दिये।
      जन संवाद –
      कोतवाली रानीखेत में जनता दरबार लगाकर थाना क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनी गई और कुछ समस्याओं को मौके पर निस्तारण किया गया और कुछ समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधितों को निर्देशित किया। इस दौरान व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, ज्वैलर्स, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    निरीक्षण के दौरान कोतवाली रानीखेत में प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार धनकड़, व0उ0नि0 श्री कमाल हसन, चौकी प्रभारी मजखाली उ0नि0 श्री रमेश नेगी, चौकी प्रभारी ताड़ीखेत उ0नि0 श्री बलबीर सिंह सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *