अल्मोड़ा के पहले ‘फिल्म महोत्सव’ सिनेमा पैरादीसो का आज समापन
अल्मोड़ा। दिनांक 3 मार्च से शारदा पब्लिक स्कूल में शुरू हुए अल्मोड़ा के पहले फिल्म महोत्सव ‘सिनेमा पैरादीसो’ का आज समापन हो गया है। तीन दिवसीय इस फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री योगेश सती जी, श्री कुंदन सिंह जी, श्री सागर जी, श्री आलोक वर्मा जी, श्री अभय डालाकोटी जी और खुर्रम आमीर जी ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस महोत्सव में प्रतिदिन तीन चरणों में फिल्में दिखाई गईं।
प्रतिदिन प्रथम चरण प्रातः 8:45 से द्वितीय चरण 11:00 से और तृतीय चरण 12 30 से आरंभ हुआ। प्रत्येक चरण में अलग-अलग फिल्में दिखाई गईं। फिल्म महोत्सव के द्वितीय चरण में लघु फिल्में दिखाई गईं।
आज फिल्म महोत्सव के तीसरे और समापन दिवस के पहले चरण में जापानी निर्देशक इसाओ ताकाहाटा की फिल्म ग्रेव ऑफ द फायरफ्लाइज़ दिखाई गई। दूसरे चरण में ऋषि चंदा की टुंग्रुस एंड द चिकन फ्रॉम हैल तथा विल मैककाॅर्मेक की इफ एनीथिंग हैपेंस,आई लव यू दिखाई गई।
आज के तीसरे और अंतिम चरण में ग्यूसेप टोरनाटोरे की फिल्म
सिनेमा पैरादीसो दिखाई गई।
विद्यालय के बच्चों और विद्यालय में उपस्थित अतिथिगणों ने सभी फिल्मों का आनंद लिया और उनके बारे में जाना। अंत में बच्चों ने फिल्मों के प्रति अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से सिनेमा से जुड़ने और प्रेरित होने का आग्रह किया और सभी को इस
आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। अल्मोड़ा में होने वाले इस फिल्म महोत्सव का उद्देश्य लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षित करना भी था और विद्यालय की इस पहल का निश्चय ही सभी को लाभ हुआ होगा । इस आशा के साथ शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार में अल्मोड़ा के पहले फिल्म महोत्सव के तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव ‘सिनेमा पेरादीसो’ का आज पाँच मार्च को समापन हो गया।
आज की खबरें
- दीपावली की खुशियां बांटने एकल बुजुर्गों के घर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस,सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाई
- उत्तराखंड: डिलीवरी के बाद पेट में पट्टी रहने से महिला की दर्दनाक मौत
- गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को CERT-In ने जारी की बड़ी चेतावनी
- दिवाली पर करें मां लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से धन-संपत्ति और खुशहाली का मिलेगा आशीर्वाद
- Uttarakhand पत्रकार की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना