• Sun. Mar 9th, 2025

    द्वाराहाट ब्लॉक के संकुल संसाधन केंद्र द्वारसों में सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित

    द्वाराहाट ब्लॉक के संकुल संसाधन केंद्र द्वारसों में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित

    द्वारसों। विकासखण्ड द्वाराहाट के संकुल संसाधन केंद्र द्वारसों में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार एवं संकुल प्रभारी गजेन्द्र किरौला द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। द्वारसों संकुल क्षेत्र के दूरदराज के विद्यालयों से पहुंचे सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने रंगारंग सपनों की उड़ान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं ग्रामीण क्षेत्र में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में नीबू चम्मच दौड़, कुर्सी (संगीत) दौड़, लोक वाद्य यंत्र, लोक गायन, नुक्कड़ नाटक, रैंप वॉक, उत्कृष्ठ विद्यालय प्रबंध समिति एवं शैक्षणिक स्टाल का आयोजन हुआ। संकुल प्रभारी गजेन्द्र किरौला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को निखारना एवं एस एम सी के सहयोग से विद्यालय व छात्रों को आगे बढ़ाना है। उत्कृष्ट शैक्षणिक स्टाल में जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल उरोली ने एवं प्राईमरी स्तर पर रा०आदर्श प्रा० विद्यालय मनबजूना ने प्रथम स्थाल प्राप्त किया। उत्कृष्ट एस०एम०सी० में रा० आ०प्रा०वि० मनबजूना प्रथम स्थान, नींबू चम्मच दौड़ में रा०प्रा०वि० द्वारसों, कुर्सी दौड़ में रा०जू०हाईस्कूल उरोली, रैंप वॉक में जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल उरोली तथा प्राईमरी वर्ग में रा०प्रा०वि० उरोली प्रथम रहे। वहीं लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में रा०आ० प्रा०वि० मनबजूना ने प्रथम, लोकनृत्य/लोकगीत में रा०जू०हाईस्कूल उरोली प्रथम रहे। नुक्कड़ नाटक में रा०जू०हाईस्कूल उरोली एवं प्राईमरी स्तर पर रा०प्रा०वि०द्वारसो प्रथम रहे।

    सभी प्रथम पुरस्कार विजेता आगामी 10 मार्च को द्वाराहाट में आयोजित होने जा रही ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दूरदराज के विभिन्न विद्यालयों से आये सभी विद्यार्थियों अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को सहभोज कराते हुए सपनों की उड़ान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार पाण्डेय, सौरभ जोशी, पूरन सिंह राणा, गोकुल सिंह राणा, चमन प्रकाश, ललित सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह राणा, संकुल प्रभारी द्वारसों गजेन्द्र किरौला, शिक्षकों में बची बिष्ट, कमला पुजारी, सविता साह, पूजा साह, नीलम टम्टा, रमेश चंद्र पुजारी, मुमताज खान, देवेन्द्र परिहार, किरन बाला, विनीता उपाध्याय, गीता आर्या, प्रतिभा फर्त्याल, वीर सिंह, मनोज सती, राजेन्द्र कुमार, रेनु दरमोली, वीर सिंह, दिनेश चंद्र, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन सविता साह एवं प्रसून अग्रवाल द्वारा सामूहिक रुप से किया गया।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *