प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
15 जनवरी को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी सीओ आँप्स के नेतृत्व/मार्गर्शन में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण नसीर अहमद व शाहनवाज को वाहन संख्या- यू0पी0-20 सीए- 3974 मो0सा0 टीवीएस में कुल 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 को सीज किया गया।
सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना जा रहे थे
मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-नसीर अहमद उम्र- 44 वर्ष पुत्र बसीर अहमद, निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, तह0/ थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2-शाहनवाज, उम्र- 25 वर्ष पुत्र नसीर अहमद, निवासी हकीकतपुर गंगवाली, पो0 पखनपुर, तह0/थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
बरामदगी- 27.30 किलोग्राम गांजा ।
कीमत- 4,09,500/- रुपये (चार लाख, नौ हजार, पाँच सौ रुपये)
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष भतरौतखान, निरीक्षक संजय पाठक
2. उ0नि0 जगत सिंह, थाना भतरौजखान।
3. हे0कानि0 प्रकाश चन्द्र, थाना भतरौजखान।
4. कानि0 उपेन्द्र सिंह, थाना भतरौजखान।
5. कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान।
6. कानि0 नीरज शर्मा, थाना भतरौजखान।