Almora: गहरी खाई में गिरे दो घायलों को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पुलिस टीम ने पहुंचाया अस्पताल :: Almora: Police team rescued two injured people who fell into a deep ditch with great difficulty and took them to the hospital
कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम ने गहरी खाई में गिरे दो घायलों को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पहुंचाया चिकित्सालय
आज दिनांक 25.03.2025 को समय करीब 01.15 बजे रात्रि में सूचना मिली कि कोरीछीना रोड़ हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति पहाड़ से नीचे गहरी खाई में गिर गये है।
जिस पर प्रभारी चौकी मजखाली श्री रमेश चन्द्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मय आपदा उपकरणों के कोरीछीना रोड़ हनुमान मंदिर पर पहुंची तो लगभग 300 मी0 नीचे खाई से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायल चन्दन सिंह निवासी मजखाली उम्र 42 वर्ष व दिनेश कुमार यादव निवासी मजखाली रानीखेत जिला अल्मोड़ा उम्र 38 वर्ष को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई के रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
दोनों घायलो को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से उपचार हेतु बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा भिजवाया गया।

पुलिस द्वारा तत्परता के साथ की गई मानवीय कार्यवाही की प्रत्यक्षदर्शी लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम-
1-हे0कानि0 मनोज तिवारी
2-हे0कानि0 कुन्दन गिरी
3-हो0गा0 नवीन चन्द्र
