हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन मझे हुए कलाकारों में से एक राजपाल यादव इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हुए हैं। वे फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहाँ आए हुए हैं निर्देशक रूपेश पॉल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग तीन हफ्ते तक नैनीताल में ही होनी है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग हल्द्वानी में होगी। उनके साथ मशहूर कलाकार हेमंत पांडे भी इस थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।

स्थानीय मुद्दों पर फिल्मों के ज़रिए काम करना चाहते
नैनीताल के बलरामपुर हाउस में फिल्म के कई शॉट फिल्माए गए, यही वीजेपी रामगढ़ के मण्डल अध्यक्ष कुंदन चिलवाल से मुलाकात के दौरान राजपाल यादव ने कहा कि वह बेटी बचाओं अभियान में उनका पूरा सहयोगी करेंगें। साथ ही वह स्थानीय उत्तराखंड संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं, अगर मौका मिले तो वह स्थानीय किस्से कहनियों, पौराणिक कथाओं पर आधारित या उत्तराखंड के किसी स्थानीय महान व्यक्तित्व पर जरूर फ़िल्म करना चाहेंगे। उन्होंने कहा वह स्थानीय मुद्दों पर फिल्मों के ज़रिए काम करना चाहते है। आगे देश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भारत में दो नारे होंगें, एक वन्दे मातरम और दूसरा ‘जय श्री राम’ ।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अधिकांश स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है।
