बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 4 बाहरी लोग भी पकड़े,हुई चालानी कार्यवाही:: 4 outsiders roaming around without verification were also caught and challan action was taken
SSP अल्मोड़ा के आदेश पर देघाट क्षेत्र में चला सघन सत्यापन अभियान
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/ मजदूरों/ फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-06.04.2025 को प्रातः थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देघाट में जगह-जगह सघन सत्यापन अभियान चलाया।
जिसमें करीब 100 लोगों को चेक किया गया और 35 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।
बाहरी व्यक्तियों पर कार्यवाही-
इसके अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 4 बाहरी लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
