अमन के संस्थापक सदस्य अनिल चौधरी का निधन, अल्मोड़ा कार्यालय में शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि Aman’s founder member Anil Chaudhary passed away, tribute was paid by holding a condolence meeting in Almora office
अल्मोड़ा:: अमन के संस्थापक सदस्य अनिल चौधरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।अनिल एक वरिष्ठ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रहे। और अपने विचारशीलता एवं विश्लेषण की अद्वितीय क्षमता से उन्होंने देश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।उनके निधन पर अमन कार्यालय अल्मोड़ा में एक शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि अनिल दक्षिण एशिया में सहभागी प्रशिक्षण प्रारंभ करने वालों में अग्रिम पंक्ति के व्यक्ति रहे। उनकी प्रशिक्षण क्षमता, अलग नजरिया और जनपक्षधरता ने उन्हें देशभर के हजारों सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच विशेष रूप से चर्चित और सम्मानित बनाया।वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में उनके विचार, ऊर्जा, विश्लेषण और लोगों पर अटूट भरोसा हम सभी को आगे की राह दिखाएगा। शोक सभा में अमन संस्था प्रमुख रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, नीमा कांडपाल, तनुजा आगरी, मना खत्री, जगदीश, प्रमोद जोशी आदि मौजूद थे।
