Almora-News अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार, स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने किया हायर सेंटर रेफरCar fell uncontrollably, with the help of local people, police referred higher center
अल्मोड़ा में आज दिनाँक 06-05-25 को एक ऑल्टो कार संख्या-UK01A-3314 जो भतरौजखान से भिकियासैंण को जा रही थी। तभी हिल व्यू रेस्टोरेंट भिकियासैंण रोड भतरौंजखान पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।यह हादसा लगभग 12:00 बजे का बताया जा रहा है। तब वाहन में चालक समेत 03 लोग सवार थे। जिनकी पहचान अजय उम्र- 30 वर्ष पुत्र सुरेन्दसिंह निवासी- भिकियासैंण अल्मोड़ा (गंभीर घायल/रैफर), भूपेन्द्र सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- उपरोक्त व तुसार उम्र-29 वर्ष पुत्र स्व0 शिवेंद्र बिष्ट निवासी- उपरोक्त के रूप में हुई है। सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार स्वंय पुलिस फोर्स को लेकर तत्काल मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों की मदद के साथ वाहन में फसें घायलों को निकाल कर सरकारी वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय भतरौजखान लाया गया। जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त हायर सेंटर (रामनगर) रेफर कर दिया गया है।
