• Tue. Dec 2nd, 2025

    Almora: अभाविप प्रदेश मंत्री रावत सहित पदाधिकारियों ने की भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक से शिष्टाचार भेंट

    अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा


    अल्मोड़ा -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने से शिष्टाचार भेंट की।अभाविप प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत के प्रथम बार उनके कार्यालय आगमन पर कर्नाटक ने युवा शक्ति के प्रतीक अभाविप प्रदेश मंत्री को शाल पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं से उनकी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन,शिष्टाचार एवं संख्याबल में अभाविप आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में जाना जाता है, उन्होंने कहा कि सनातन के बढ़ते दायरे में आज अनेक युवा अभाविप से लगातार जुड़ रहे हैं और हमारा प्रयत्न रहना चाहिए कि युवा शक्ति के रूप में प्रत्येक छात्र/ छात्रा को अभाविप की नीति और रीति से अवगत कराते हुए उन्हें संगठन से जोड़ा जाए।

    कर्नाटक ने कहा कि मोदी जी के मजबूत हाथों को और अधिक मजबूत करने के लिए बेहद आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवाओं को अभाविप जैसे संगठन से जोड़ा जाए।इस अवसर पर भविष्य में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। श्री कर्नाटक ने अभाविप कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं से उनका विशेष लगाव है तथा जिस भी रूप में भी संगठन के युवाओं को उनकी आवश्यकता होगी वह सदैव हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत,जिला संगठन मंत्री बंटी कुमार, नगर मंत्री रोहित कुमल्टा,छात्र महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी, संगठन मंत्री पंकज सिंह धामी,राहुल कनवाल, भुपेंद्र भोज, अभिषेक तिवारी, राजेंद्र प्रसाद,निखिल तिवारी, प्रकाश मेहता आदि युवा उपस्थित रहे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *