Haldwani बेटी के विवाह का कर्ज़ न चुका पाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या :: Haldwani committed suicide by hanging himself
हल्द्वानी। लालकुआँ निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ानाला के पश्चिमी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय स्थानीय पेपर मिल के ठेकेदारी श्रमिक जीवन दास ने गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने ही घर के एंगल में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ प्रेमलता शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने शव का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाया, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था।
पता चला है कि मृतक 42 वर्षीय जीवन दास ने कुछ समय पूर्व अपनी बड़ी बेटी का पड़ोस में ही विवाह किया था, विवाह के दौरान वह बुरी तरह कर्ज में डूब गया था, इसके बाद से लोग उसे कर्ज वापसी के लिए परेशान कर रहे थे, बेटी के विवाह का कर्ज़ न चुका पाने से आहत जीवन दास ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सप्तमी दास का रो-रो कर बुरा हाल है।उसका कहना है कि उसकी पांच पुत्रियां हैं, जिसमें से केवल एक पुत्री का विवाह हुआ है, अब वह बिना पति के अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार करेंगी उसकी समझ में नहीं आ रहा है। सप्तमी भी बार-बार अपने पति के साथ जाने की जिद कर रही है, मृतका की पत्नी द्वारा जोर-जोर से रोने के चलते अस्पताल का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।