• Tue. Jul 1st, 2025

    Almora-News कल अल्मोड़ा आ रहें मुख्यमंत्री धामी

    Almora-News कल अल्मोड़ा आ रहें मुख्यमंत्री धामी

    अल्मोड़ा, 11 मई 2025 (सूचना विभाग) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यगत, जिला कार्यालय अल्मोड़ा ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री दिनांक 12 मई 2025 को 11:25 बजे छड़ोंजा हेलीपैड लमगड़ा पहुंचेंगे। तत्पश्चात 11:50 बजे श्री कल्याणिक हिमालय देवस्थानम न्यास, डोल आश्रम कनरा डोल पहुंचेंगे। मा0 मुख्यमंत्री यहां 13:00 बजे तक देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापन महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे तथा 13:00 बजे से 13:30 बजे तक आरक्षित रहेंगे। इसके पश्चात 13:30 बजे यहां से प्रस्थान कर 13:55 बजे छड़ोंजा हेलीपैड पहुंचकर यहां से रवाना होंगे।

    जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *