पंचायत चुनावों के लिए मतदाता इस पोर्टल में खोज सकते अपने नाम Almora news Voters can find their names in this portal for panchayat elections
अल्मोड़ा, 29 मई, 2025 (सू0वि0) – जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिये पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि पंचायातों के मतदाता अपना नाम आयोग के इस पोर्टल पर ‘‘पंचायत मतदाता खोजें‘‘ पर क्लिक कर खोज सकते है। आयोग द्वारा घर-घर जाकर कराये गये विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनॉंक 17 जनवरी, 2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम खोजे जा सकते है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन में सम्मिलित होने से रह गये थे उन मतदाताओं का नाम आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनॉंक 01 मार्च, 2025 से दिनॉंक 22 मार्च, 2025 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठक बुलाकर निर्वाचक नामावली प्रकाशित करने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के समय व उसके बाद भी ग्राम पंचायतों के सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु उपलब्ध कराये गये आवेदनों पर जनपदों द्वारा आयोग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद इस पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में किसी भी पात्र निर्वाचक का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित होने से ना छूटे तथापि अभी भी पात्र मतदाता अपने निकटतम विकासखण्ड अथवा तहसील कार्यालय में निःशुल्क प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने/संशोधन करने के लिए आवेदन कर सकते है।
जिला सूचना अधिकारीअल्मोड़ा