त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दी अपडेट State Election Commission updated for three -tier panchayati elections
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए गंभीर रूप अपनाया है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रभारी संयुक्त सचिव कमलेश मेहता नेविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी निर्वाचन-2025 के लिए विभिन्न सोशल मिडिया में निर्वाचन कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त निर्वाचन कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है न ही आयोग स्तर पर ऐसा कोई प्रस्ताव है। इसलिए लोग इन खबरों पर ध्यान ना दें।।

