राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैंती के चिकित्सकों ने लोगों को सिखाये योगासन
अल्मोड़ा। शनिवार (दिनांक 21.06.2025) को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम भावों जैंती अल्मोड़ा में राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैंती अल्मोड़ा की प्रभारी डॉ कविता हर्ष और भेषजिक विवेकानंद कोहली द्वारा सभी लोगों को योग संबंधी जानकारी व योगासन बताये गये।



वहीं ग्राम भावों में आउटरीच कैम्प भी आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व साफ सफाई और योग संबंधी जानकारी दी गई। सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी दवाईयां भी वितरित की गई। कुल 84 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा सहयोग दिया गया।
