• Tue. Oct 21st, 2025

    SSJU: LLB – LLM प्रवेश परीक्षा आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ी

    SSJU: LLB – LLM प्रवेश परीक्षा आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ी

    समस्त एलएल०बी० एवं एलएल०एम० प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है. प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फार्म उपलब्ध कराने की तिथि (24 सितम्बर) से वर्तमान तक अनेक सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बहुत से अभ्यर्थियों द्वारा उक्त पाठ्‌क्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया जा सका है, ऐसे छात्रों के विश्वविद्यालय को अनेकानेक तिथि विस्तारित करने संबंधित निवेदन प्राप्त हो रहे है. इन सबको संज्ञान में लेते हुए छात्रहित में. उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 8 अक्टूबर 2025 के रात्रि 11:55 बजे तक विस्तारित की जाती है, अतः प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी विस्तारित तिथि तक परीक्षाओं हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें।

     

    साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है, कि आवेदन पत्रों में संशोधन करने हेतु Correction Window 07 अक्टूबर 2025 के दिन खुलेगी व रात्रि 11:55 बजे तक खुली रहेगी, जिससे अभ्यर्थी आवेदन पत्र में हुई त्रुटियों को संशोधित कर सकते है. पंजीकरण एवं संशोधन हेतु लिंक निम्न है-

     

    https://ukentrance.samarth.edu.in/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *