• Mon. Dec 1st, 2025

    हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने झूठी खबरों पर जताया गुस्सा

    धर्मेंद्र

    हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने झूठी खबरों पर जताया गुस्सा

    मंगलवार को बॉलीवुड समेत पूरी दुनिया में हलचल मच गई जब सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर तेजी से वायरल हो गई। अफवाहों में कहा गया कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र का सोमवार रात निधन हो गया है। हालांकि यह खबर पूरी तरह झूठी निकली। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

     

    सोमवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं।

     

    ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा—

     

    > “मीडिया लगातार झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिताजी स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को कुछ निजी समय दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

     

    वहीं हेमा मालिनी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा—

     

    > “जो कुछ हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। कैसे जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज पर अच्छी तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है।”

     

    खबर फैलते ही इंडस्ट्री में खामोशी छा गई थी। बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा जैसे कलाकार अस्पताल पहुंचकर धर्मेंद्र का हालचाल लेने आए। पूरा देओल परिवार भी लगातार अस्पताल में मौजूद रहा।

     

    300 से ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय

     

    धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। सात दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया। उनके मशहूर डायलॉग “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” को आज भी लोग बड़े शौक से दोहराते हैं।

     

    अगले महीने रिलीज होगी नई फिल्म

     

    89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। हाल ही में उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। अब वह अगस्त्य नंदा की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *