रविवार (दिनांक 16/11/2025) को अल्मोड़ा सीटू का तीसरा जिला सम्मेलन कामरेड दिनेश पांडे सभागार एवं किशन सिंह भंडारी मंच, प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। सम्मेलन में संबद्ध विभिन्न संगठनों के 47 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। झंडा रोहण शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त सभा कक्ष में सम्मेलन की शुरुआत हुई। शोक प्रस्ताव जिला मंत्री आर.पी. जोशी द्वारा प्रस्तुत करने के उपरांत साथियों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बतौर पर्यवेक्षक कॉमरेड मदन मिश्रा ने समग्रता में सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्मेलन का उद्घाटन किया। कामरेड आर.पी. जोशी ने पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट सम्मेलन में प्रस्तुत की। सम्मेलन में न्यूनतम मानदेय 26000 रुपया घोषित किए जाने,चारों श्रम कोड वापस लिए जाने के सम्बन्ध में दो प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।
प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों द्वारा बहस करने के उपरांत 15 सदस्यीय जिला संयोजन समिति के प्रस्ताव को सम्मेलन ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर जिसमें चार स्थान रिक्त रखते हुए 11 सदस्यीय संयोजन समिति का सम्मेलन में चुनाव हुआ और चुनी हुईं संयोजन समिति ने सर्वसम्मति से कामरेड आर.पी.जोशी को जिला संयोजक और कामरेड विजय लक्ष्मी को सह संयोजक चुना।
प्रांतीय सम्मेलन के लिए 10 प्रतिनिधियों व तीन वैकल्पिक प्रतिनिधियों का चुनाव भी सम्मेलन में किया गया। सम्मेलन में मंत्री द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट प्रतिनिधियों की बहस के उपरांत पारित की गई। सम्मेलन को बिरादराना संगठनों के नेता गणों जिनमें कामरेड ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के कामरेड योगेश टम्टा जितेंद्र मल्ल जिला महामंत्री सीटू चमोली ने अपनी बात रखते हुए सम्मेलन को शुभकामना दी। सीटू का तीसरा जिला सम्मेलन कामयाब, शहीद साथियों का पैगाम जारी रखना है संग्राम आदि गगन भेदी नारों के साथ अध्यक्ष मंडल की ओर से कामरेड दिलीप सिंह राणा के अध्यक्षीय भाषण के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।
जारीकर्ता आर.पी जोशी जिला संयोजक सीटू अल्मोड़ा

