उत्तराखंड के गरुड़ तहसील, अणा गाँव निवासी 22 वर्षीय युवक लक्की कुमार का शव जंगल में मिला। परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुरू की गहन जांच।
बागेश्वर। गरुड़ तहसील क्षेत्र के अणा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो दिन से लापता चल रहे 22 वर्षीय युवक लक्की कुमार का शव गांव के निकट जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। बुधवार को गाय-बकरी चराने जंगल गए ग्रामीणों ने युवक को बेसुध देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर नायब तहसीलदार भूपाल गिरि, बैजनाथ के प्रभारी कोतवाल कैलाश बिष्ट सहित राजस्व और रेगुलर पुलिस की टीम पहुँची। युवक की पहचान लक्की कुमार पुत्र हरीश राम निवासी अणा के रूप में हुई।
युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने गहरा सदमा जताया और सीधे तौर पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। मृतक के पिता हरीश राम ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर की शाम लक्की अपने दोस्तों के साथ पचना गांव में बरात में गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। दोस्तों ने बताया कि वे पहले आ गए थे और लक्की वहीं नाच रहा था। मंगलवार को परिजनों ने पूरे जंगल में खोजबीन की थी, लेकिन तब शव नहीं मिला था, जिससे पिता का सवाल है कि आखिर शव जंगल में किसने और कैसे रखा।
बुधवार को परिजनों ने कोतवाली बैजनाथ आकर युवक के लापता होने की मौखिक सूचना दी ही थी कि कुछ देर बाद शव मिलने की खबर आ गई। प्रभारी कोतवाल बिष्ट ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही पुलिस खोजबीन की तैयारी कर रही थी। लक्की कुमार दो महीने पहले ही दिल्ली में अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर घर लौटा था। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जिसका पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को कराया जाएगा।
नायब तहसीलदार गोस्वामी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब लक्की के दोस्तों से गहराई से पूछताछ करेगी और यह पता लगाएगी कि बरात के बाद क्या हुआ था। यह मामला अब हत्या की आशंका के साथ एक गंभीर जांच का विषय बन गया है।

