नंदी फिल्म्स के बैनर तले आगामी हिंदी फिल्म सोरू की शूटिंग 22 फरवरी से प्रस्तावित है, फ़िल्म की शूटिंग बेरीनाग व आस पास के छेत्रो में होगी, फ़िल्म का कथानक उत्तराखंड का ग्रामीण परिवेश लिया हुवा है, फ़िल्म में निर्देशक दीपक गुप्ता है, तथा सहायक जितेंद्र नरुका, कैमरा अविनाश जी का है।नंदी फिल्म्स का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश पर आधारित कथानक हिंदी फिल्म सोरू ऑडिशन 4 फरवरी, 5 फरवरी 2023 स्थान बेरीनाग में हो रहे हैं।
उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए फ़िल्म में बॉलीवुड के नामचीन कलाकारो के साथ ही साथ स्थानीय प्रतिभाओ को भी मौका दिया जाएगा जिस जिस हेतु आज बेरीनाग में फ़िल्म के लिए ऑडिशन हिमालय दर्शन होटल में ऑडिशन लिए गए, कल भी हिमालय दर्शन में ऑडिशन होंगे ।
