भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का 55 वा पुण्यतिथि आज मनाई जा रही हैं। बीजेपी ग्रामीण मंडल द्वारा देवली भूत पर इसे समर्पण दिवस के रूप में मनाया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलने के आका संकल्प लिया जिस प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नए समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के पक्षधर थे । उसी दिशा में आज भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहां जिस प्रकार आत्मा के लिए प्यार मस्तिष्क के लिए विचार और पेट के लिए आहार यह बहुत ही आवश्यक बताया है। इन्हीं के आदर्शों को आत्मसाथ करने का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया।
समर्पण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री प्रेम सिहं लटवाल ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राजेंद्र बिष्ट अध्यक्ष राजेंद्र लटवाल शक्ति केंद्र संयोजक रविंद्र खोलिया, सुंदर लटवाल ,जगत तिवारी, वैभव, राजेश खोलिया, मोहित लटवाल, सोबन सिंह , दीपा लटवाल, राधा लटवाल, हेमा लटवाल,शोभा देवी, प्रेमा देवी ,बबीता ,आदि कार्यकर्ता ने अपना समर्पण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीऔर उनके आदर्शों में चलने का संकल्प लिया।
