चम्पावत। डूबते हुए को हमेशा तिनके का सहारा नही त्वरित मदद की जरूरत होती है ऐसा ही मदद बनबसा में आये एक श्रद्धालु को मिली। बहादुर नागरिक दीपू और पुलिस गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी की तत्परता ने चम्पावत के थाना बनबसा अंतर्गत पैर फिसलने से गिरे और शारदा नहर के तेज़ बहाव में डूब रहे वृद्ध श्रद्धालु की जान बचायी।
बरेली से सिद्ध बाबा के दर्शन को आया था
शारदा नहर की तीव्र जलधारा में डूब रहे वृद्ध व्यक्ति धर्मपाल गोस्वामी उम्र 65 बर्ष पुत्र खेमकरण गोस्वामी निवासी ग्राम कुंद्रा कोठी, थाना नवाबगंज, जिला बरेली को डूबने से बचाते हुए सकुशल रेस्क्यू किया गया । वृद्ध धर्मपाल गोस्वामी द्वारा बताया गया कि वह घर से सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिए आए थे। शारदा नहर में अचानक पैर फिसलने से नहर की धारा में बह गए। स्थानीय लोगों ने गोताखोर देवेन्द्र गोस्वामी व स्थानीय व्यक्ति दीपू के साहस की खूब प्रशंसा की जा रही है।
