अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर गुप्ता अवकाश से वापस आ चुके हैं। डॉक्टर गुप्ता सेमिनार हेतु जयपुर गए हुए थे। सेमिनार से वापस आकर उन्होंने बताया कि सोमवार 20 फरवरी से रोज की भांति जिला अस्पताल में मरीजों को देखेंगे।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इकलौते ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर गुप्ता ही हैं तथा उनके अवकाश पर रहने से दूरदराज से अस्पताल आए मरीजों को दिक्कत हो रही थी। डॉक्टर अंकुर गुप्ता के वापस आने से अब मरीजों को सहूलियत हो जाएगी।
