अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन शुरू, अग्निवीरों की भर्ती में अब पहले प्रवेश परीक्षा होगी
अल्मोड़ा सोमवार को कर्नल आदित्य मिश्रा निदेशक थल सेना भर्ती बोर्ड ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि नई प्रक्रिया के साथ अग्निवीर भर्ती को पंजीकरण शुरू हो गए हैं। नए नियम के तहत इस बार प्रवेश परीक्षा पहले आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही भर्ती रैली में शामिल होंगे। 15 मार्च तक अभ्यर्थी भर्ती को आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म के साथ ही अभ्यर्थी शुल्क भी ऑनलाइन जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन फार्म के साथ आधार संख्या देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सीईई यानी कॉमन एंट्रेस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। बताया कि अग्निवीर भर्ती को खेल, एनसीसी, आईटीआई के बोनस अंक भी मिलेंगे।। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवदेन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर जनरल ड्यूटी- 10वीं उत्तीर्ण
■ अग्निवीर टेक्निकल- 12वीं उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग
. अग्निवीर क्लर्क- स्टोर कीपर टेक्निकल 12वीं उत्तीर्ण
■ अग्निवीर ट्रेड्समैन- 10वीं उत्तीर्ण
अग्निवीर ट्रेड्समैन- 8वीं उत्तीर्ण
