अल्मोड़ा के माल रोड में एक होटल के कमरे में फंदे में युवक की लाश लटकी हुई मिली। लाश के पास पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल का कमरा खोला गया तो युवक फंदे में लटका हुआ मिला। पुलिस युवक को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें युवक ने आत्महत्या करने की बात कही है।
सुसाइड नोट में किसी युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने की बात कही है। जसमें युवक ने किसी लड़की व उसके भाई का जिक्र किया है। जिससे मामला प्रेम प्रसंग व कुछ विवाद का जिक्र है। अपने माता-पिता से माफी भी मांगी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया की कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
तेईस वर्षीय भास्कर तिवारी पुत्र पूरन चंद्र तिवारी एनटीडी चौकी क्षेत्र के फायना बजवाड़ निवासी बीते 8 मार्च को मालरोड स्थित एक होटल में ठहरा। गुरुवार दिन से उसने अपना कमरा अंदर से बंद किया था। देर शाम तक होटल का कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
