Uttarakhand – अल्मोड़ा में क्रांति दल के जिलाध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा को पत्र लिखकर गिरचोला विकास खंड धौलादेवी में फुंके ट्रांसफार्मर को अबिलंब बदले जाने तथा गांव में अस्त ब्यस्त झूलते तारों व टेढ़े मेढ़े विद्युत पोलों को शीघ्र ठीक किये जाने की मांग की है। विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने की बात की है इस पर उक्रांद अध्यक्ष ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के पास ट्रांसफार्मर व विद्युत उपकरणों की कमी विभाग की घोर लापरवाही है जब से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था का कार्य निजि ठेकेदारों को दिया गया है ,ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोलों तारों के रख रखाव सुधारी करण में कमी आई है जिससे अनेक गांवों में लो वोल्टेज की समस्या आम बनी हुई है विभाग व्यवस्था निजि हाथों में होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। जबकि विभाग प्रतिवर्ष देखरेख ,मरम्मत कार्यो में अच्छी खासी धनराशि ब्यय करता है तथा राज्य व केन्द्र सरकार भी नई नई योजनाएं बनाकर विद्युत व्यवस्था सुधारने हेतु विभाग को धन मुहैया कराती रहती है उन्होंने गिरचोला में शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि विभाग ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो विभाग के खिलाफ आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा ग्रामवासी विभाग के मीटरों को विभाग में जमा करा देगे।
Latest news webfastnews 