उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा है कि नये शैक्षिक सत्र से राजकीय महाविद्यालयों में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की स्थापनाऔर स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी।
डॉ रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने नवीन वित्तीय वर्ष के लिए बजट में उच्च शिक्षा विभाग के लिये कुल 817 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है।


वही आज शिक्षा मंत्री ने अल्मोड़ा के स्याल्दे में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट कर बताया “प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी, चिंचोली मल्ली विकासखंड स्याल्दे (जनपद अल्मोड़ा) का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें किस तरह से बेहतर जाए, इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही उन्हें निर्देश भी दिए।”
