काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 92 पव्वे देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को शराब तस्करी के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवम भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सघन चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर अभिषेक, पुत्र नीरज राम, निवासी- गोविन्द ग्राम गौलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को अवैध शराब की तस्करी करते हुये दो गत्ते की पेटीयों में क्रमशः 44 पव्वे व 48 पव्वे कुल 92 पव्वे देशी गुलाब मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिस आधार पर अभियुक्त के विरूद्द थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर संख्या – 44/2023, धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा0न्या0 ले समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक, पुत्र नीरज राम, गोविन्द ग्राम गौलापार, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल का निवासी हैं जिससे गत्ते की पेटी में क्रमशः 44 पव्वे व 48 पव्वे कुल 92 पव्वे देशी गुलाब मार्का बरामद हुई हैं।
अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है
1-FIR N0 128/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम
2-FIR N0 07/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम
3-FIR N0 44/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम
4-अ0स0 08/2023 धारा 110 जी सीआरपीसी चालानी थाना काठगोदाम
पुलिस टीम में उ0नि0 श्री मनोज कुमार ( प्रभारी चौकी खेङा काठगोदाम ), कानि0 407 उमेश प्रशाद, कानि0 851 सुरेन्द्र सिंह थाना काठगोदाम