अल्मोड़ा : कांग्रेस के पूर्व जिला प्रवक्ता और पत्रकार राजीव कर्नाटक की माता प्रेमा कर्नाटक का निधन हो गया है । वह काफी लंबे समय से वह बीमार थी उनकी माता अभी 66 वर्ष की थी और पिछले लगभग एक माह से वह नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में 17 दिन से आई सी यूं में भर्ती थी जहां उनका उपचार चल रहा था। आज दोपहर को उन्होंने उपचार के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया , उनके पार्थिव शरीर को अल्मोड़ा उनके निवास स्थान डूंगाधारा लाया गया। उनकी शव यात्रा कल प्रातः 7:00 बजे उनके निवास स्थान डूंगाधारा से परम मोक्ष धाम विश्वनाथ को प्रस्थान करेगी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वेब फ़ास्ट न्यूज़ परिवार शोक व्यक्त करते हुए इश्वर से प्रार्थना करता हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।

