नगदी भरे पर्स व मोबाईल खोने से परेशान महिला के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
कल बुधवार को अल्मोड़ा माल गाँव निवासी आशा देवी ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि अल्मोड़ा बाजार से घर को जाते समय उसके बैग से पर्स जिसमें 55 हजार रुपये,मोबाईल फोन व बैंक पास बुक सहित अन्य कागजात थे रास्ते में कही गिर गये है, काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल पाया है। सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमती आशा देवी द्वारा बताये गये रास्ते पर खोजबीन व आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से थाना बाजार से मालगाँव को जाने वाले रास्ते से आशा देवी के खोये पर्स को धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित अन्य सामग्री के बरामद कर पर्स स्वामिनी आशा देवी के सुपुर्द किया गया।
अपने खोये पर्स को पूर्ण धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित पाकर पर्स स्वामिनी आशा देवी अत्यन्त प्रसन्न हुई उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में कानि0 सतीश चन्द्र और कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहें।

