शराब पीकर बाईक चला रहे चालक को द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाईक सीज
शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उत्पाच मचाने पर 02 व्यक्ति गिरफ्तार
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग व ओवर सवारी/ ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
5 अप्रैल को थाना द्वाराहाट पुलिस* द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- DL3SDJ-9839 मोटर साईकिल को चैक करने पर चालक विकास मैनाली निवासी द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, चालक का मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई जिस पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान द्वाराहाट निवासी दो व्यक्ति नवल जोशी व धीरज गोस्वामी शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते पाये गये, जिन्हें पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 
