• Mon. Dec 1st, 2025

    नैनीताल: 48 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    Latest news webfastnews

      नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने "ड्रग्स फ्री देवभूमि" के अंतर्गत नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। कालाढूंगी पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
    
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना / चौकी प्रभारी द्वारा लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में आज नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से वाहन संख्या यूके 19 सीए 0074 बुलेरो पीकप को चैक किये जाने पर एक युवक के कब्जे से अवैध शराब कुल 48 पेटियों में भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है।
    

    बरामद पेटियों में 10 पेटियों में 240 केन वीयर वटवाईजर, 02 पेटी में 48 अध्धे BLENDERS PRIDE, 01 पेटी में 48 पब्बे BLENDERS PRIDE, 05 पेटियो में 60 बोतल बटवाईजर प्रीमियम वीयर, 5- 02 पेटियों में 100 पाईपर की 24 बोतल, 05 पेटियों में रॉयल चैलेन्जर की 60 बोतल, 05 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की की 60 शराब की बोतल, 05 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की के 240 पब्बे, 05 पेटियों में रॉयल स्टैग के 240 पब्बे , 05पेटी रॉयल स्टैग सुपीरियर के 120 अध्धे, 11- 02 पेटियों में बोतका के 96 पब्बे, 01 पेटी में ब्लैक डॉग की 12 (कुल 48 पेटियों में भरी अंग्रेजी अवैध शराब) बरामद किया गया।

      अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार* कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुमत्याज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर, जनपद नैनीताल जिसकी उम्र 28 वर्ष हैं से कुल 48 पेटियों में भिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद हुई। तस्कर का वाहन भी सीज किया गया है- वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप मय

    गिरफ्तारी टीम में ASI लखबिन्दर सिंह, का0 किशन नाथ, का0 राजकुमार कम्बोज, का0 रविन्द्र सिह, का0 मिथुन कुमार, का0 चालक रणजीत सिंह शामिल रहें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *