• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    26 अप्रैल को देश-प्रदेश की आशा कार्यकत्रियां करेंगी विरोध प्रदर्शन, जाने आंखिर क्यों?


    प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्रकर्मा ने जानकारी दी है कि उतराखड राज्य के हर जिले से 26अप्रैल को आशा कमर्चारियों के द्धारा जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा जायेगा । इससे पहले प्रेस वार्ता व अलग अलग जिलो से ज्ञापन देकर एक दिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

    ललितेश विश्रकर्मा आशा कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया 26 को भारतीय मजदूर संघ के द्धारा पूरे देशभर में आशा कार्यकर्ताओं के द्धारा अपनी मुहिम के लिए ये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा ।26 को यूपी की राजधानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आशा कार्यकर्ताओं केलिए भारतीय मजदूर संघ के द्धारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

    प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अहान पर संपूर्ण देश तथा प्रदेश की आशा कार्यकत्रियों द्वारा उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का दिनांक 26 अप्रैल को जोरदार विरोध किया जाएगा जिसमें संपूर्ण देश तथा हर प्रांतों में हर जिले में आशा कार्यकर्ता रोड में आकर अपने प्रमुख न्याय जीत मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी वेतनमान कम से कम ₹18000 महीने में दिया जाए तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए उन पर होने वाले अत्याचार अन्याय शोषण को बंद किया जाए। आशाओं की इंसेंटिव बढ़ाया जाए। इन प्रमुख मांगों को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों मे आशा कार्यकर्ता दिनांक 26 अप्रैल दिन बुधवार को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे तथा अपने-अपने जिलों पर एकत्रित होकर एक विशाल रैली आम सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें जगह-जगह रैली निकालनी है।

    महामंत्री ने सभी को सूचित किया कि भारी मात्रा में आशा कार्यकत्री रैली में सम्मिलित होकर कलेक्टर कार्यालय में अपनी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए 26 अप्रैल को जाकर भारत सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन देंगे देहरादून जिले की आशाएं देहरादून में सुबह 9:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय पार्क में इकट्ठा हो जाएंगी। केवल देहरादून जिले की आशाएं ध्यान रहे सब अपने साथ एक पानी की बोतल भी जरूर लाएंगे


    प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा 9927847821


    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *