हल्द्वानी – बीते कुछ दिनों से लापता हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी संतोष बहुगुणा जो कि गायब चल रहे थे, उनकी स्कूटी और मोबाइल बुधवार को पुलिस को चंबल पुल के पास मिला था। जिसके बाद चंबल पुल की नहर में भी पुलिस ने काफी तलाश की और आज व्यापारी संतोष बहुगुणा का शव पुलिस को सिंचाई नहर में आरटीओ रोड क्षेत्र में मिला है, आरटीओ रोड चौकी इंचार्ज प्रीति सिंह ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि संतोष बहुगुणा का शव नहर में बहते हुए आरटीओ रोड की तरफ आ गया था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नहर से निकाला है, उसके बाद शव की पहचान लापता व्यापारी संतोष बहुगुणा के रूप में हो गई हैं , फिलहाल परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजेने की तैयारी कर रही है।
