लमगड़ा पुलिस द्वारा आज सोमवार को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति योगेश मेर पुत्र धर्म सिंह निवासी मोरनोला लमगड़ा अल्मोड़ा के कब्जे से दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त योगेश मेर पुत्र धर्म सिंह मोरनोला थाना लमगड़ा का निवासी हैं। जिससे 2 पेटी में कुल 96 पव्वे देशी शराब बरामद हुई है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनोला और हेoकांस्टेबल दीवान राम , थाना लमगड़ा शामिल रहें।