• Tue. Dec 2nd, 2025

    नैनीताल: पाँच घण्टे में पकड़े गए तीन मोटरसाइकिल चोर

    अंधेरे में छुपते-छुपाते की मोटरसाईकिल चोरी, पहचान छिपाने को नम्बर प्लेट भी तोड़ी, बेचने से पहले काठगोदाम पुलिस की सघन चैकिंग में 3 ओटो लिफ्टरों की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तारी हुई। एसएसपी नैनीताल की टीम ने 5 घंटे में किया खुलासा।

          पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आटो लिफ्टिंग एवं चोरी की घटनाओं में अंकुश* लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में 17 अप्रैल को तीन आटो लिफ्टरों को चोरी किये गये मोटर साईकिल स्पैण्लडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 
    
         भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह निवासी बागजाला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ने थाना काठगोदाम आकर अवगत कराया कि 16 अप्रैल को लगभग दो - तीन बजे के मध्य उसके घर के बाहर से खड़ी उसकी  मोटरसाइकिल स्पेलन्डर संख्या -UK04-AB-7213 काले रंग की किसी ने चोरी कर ली है काफी ढूंड खोज करने के बाद भी मोटरसाईकिल नही मिल सकी है। 
      प्राप्त तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज़ व टीमें गठित कर चोरी की घटना को तत्काल खुलासे व मोटर साईकिल की बरामदगी के निर्देश दिये गये।
      पुलिस टीम द्वारा गोलापुल स्टेडियम के पास सघन चैकिंग के दौरान तीन लड़के एक बाईक में कुवरपुर तिराहे से आते दिखाई दिये जिन्हें रोककर डीएल व वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो नहीं दिखा सके एवं मोटरसाइकिल स्पैण्लडर प्लस काले रंग जिसमें आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं था।
      पुलिस टीम को शक होने पर उ0नि0 कृपाल सिंह द्वारा मोटरसाईकिल की चैसिस नं0 को चैक किये जाने पर चैसिस न0 मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुयी मोटरसाइकिल से मेल खाता है उक्त पकड़े गये तीनों लड़कों से सख्ती से पूछताछ किये जाने पर बताया कि उन्होने यह मोटरसाइकिल 16 अप्रैल 2023 की रात बागजाला से किसी के घर के बाहर से चोरी कर जंगल में छुपा दी तथा वाहन की पहचान छुपाने के लिये नम्बर प्लेट तोड़कर जंगल में फेंक दी।

    ये तीनों इसे बेचने जा रहे थे पुलिस की पकड़ में आ गये। तीनों को गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्वि कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।


    गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टु उम्र- 23 वर्ष पुत्र स्व0 हीरा राम आर्या निवासी तल्ला बागजाला ,लक्की आर्या उम्र- 20 वर्ष पुत्र श्री स्व0 सुन्दर लाल निवासी बागजाला प्राइमरी स्कूल के पास, संजय बिष्ट उम्र- 23 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी बागजाला गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल तीनों का अपराधिक इतिहास इतिहास खंगाला जा रहा है। जिनसे मोटर साईकिल यूके- 04एबी-7213 हिरो होण्डा स्पैण्लडर बरामद की गई हैं।
    पुलिस टीम में उ0नि0 कृपाल सिंह ( प्रभारी रि0पु0चौकी हैङाखान ), उ0नि0 मनोज कुमार ( प्रभारी चौकी खेडा काठगोदाम), कानि0 उमेश प्रसाद,कानि0 सुरेन्द्र सिंह और कानि0 चन्दर सांमत शामिल हैं।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *