अल्मोड़ा – आयुष मंत्रालय व निदेशक महोदय होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखड एव जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अल्मोंडा महोदया के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैती की प्रभारी डा कविता हर्ष , भेषजिक विवेकानंद कोहली ,एम पी डब्ल्यू खडक सिंह द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नया सग्रोली जैती मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डा. कविता हर्ष द्वारा बच्चों को सही पोषण व कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।शिविर में 16 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईया वितरित की गई ।इस कार्य में विद्यालय की हिमानी जी व अन्य स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया ।

