उत्तराखंड में यहाँ पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित किया की उसे सुसाइड करने पर मजबूर होना पड़ा। मामला देहरादून के पटेलनगर स्थित एक होटल का है।जहाँ एक आत्महत्या करने वाले प्रापर्टी डीलर की पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
मृतक के भाई साजिद अहमद निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि छोटे भाई कासिम अहमद का निकाह 19 नवंबर 2015 को छुटमलपुर, सहारनपुर की रहने वाली आयशा से हुआ था।
देहरादून स्थित अपना मकान को कासिम ने रहने के लिए दूसरे भाई को दे दिया। पत्नी आयशा ने देहरादून के इस मकान को अपने नाम कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। 14 अप्रैल 2023 को आयशा ने अपने भाइयों मुस्तकीम, मुर्सलीन उर्फ पप्पू तसलीम व तनजीम को देहरादून बुला लिया और कासिम पर ससुराल पक्ष की प्रापर्टी से हिस्सा मांगने का दबाव बनाया। पर कासिम नहीं माना।
कासिम अपने मकान को आयशा के नाम नहीं करना चाहता था। उसने कई बार आयशा को ये बात कह दी थी। इससे नाराज होकर उसने कासिम की पिटाई कर दी। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 18 अप्रैल को कासिम ने होटल क्राउन रायल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा जानकारी के आधार पर आयशा व उसके तीनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही हैं।18 अप्रैल को कासिम ने होटल क्राउन रायल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा जानकारी के आधार पर आयशा व उसके तीनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

