• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    Aadi Kailash Yatra: पहली बार टनकपुर से शुरू होंगी आदि कैलाश यात्रा

    सरकार ने कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में शुरू होने वाली आदि कैलाश यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने पहली बार टनकपुर से काठगोदाम और टनकपूर से पिथौरागढ़ होते हुए यात्रा का रूट निर्धारित किया है।

    गौरतलब है कि हर साल मई से नवंबर के बीच यात्रा करवाई जाती है। प्रधानमंत्री मोदी के अक्टूबर 2023 में आदि कैलास के दौरे के बाद से यह क्षेत्र राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर आने के साथ ही पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। इस बार और अधिक यात्रियों के आदि कैलास व ओम पर्वत के भ्रमण पर आने की उम्मीद की जा रही है।

    केएमवीएन ने दल वार कार्यक्रम, व्यवस्था, सुविधाएं, आवेदन प्रपत्र एवं दरों का निर्धारण कर लिया है। जिसे निगम की वेबसाइट www.kmvn.in पर अपलोड भी किया गया है। निगम के जनसंपर्क कार्यालयों या केंद्रीय आरक्षण केंद्र नैनीताल के माध्यम से भी श्रद्धालु बुकिंग करा सकते हैं।

    निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि इस वर्ष 13 मई से नवंबर तक आयोजित होने वाली यात्रा के संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए दलवार कार्यक्रम, व्यवस्थायें, सुविधाएं, आवेदन प्रपत्र व दरों का निर्धारण कर की वेबसाइट पर डाल दी गई है

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *