• Fri. Oct 18th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    1 से 6 नवंबर तक बनबसा में अग्निवीर भर्ती रैली का होगा आयोजन

    कुमाऊं मंडल के चम्पावत और पिथौरागढ़ के युवाओं के लिए आगामी 1 से 6 नवंबर तक बनबसा में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

    बनबसा में होने वाली अग्निवीर भर्ती में 4335 युवा हिस्सा लेंगे। हर दिन 1500 युवाओं की दौड़ होगी भर्ती में आने वाले युवकों को तमाम दस्तावेज साथ लाने होंगे। बनबसा में एक से छह नवंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारिया जारी है। चम्पावत और चौरागढ़ जिले के युवाओं की इस भर्ती में 4335 युवा पंजीकृत है। भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल मलगे राहुल एन ने बताया कि भर्ती में हर दिन 1000-1500 युवाओं की दौड़ होगी। बताया कि जीडी, टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी, दसवीं व आठवी पास अग्निवीर ट्रेडमैन की सेना भर्ती में छोटे गए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जिस वेबसाइट से निकाल सकते हैं।

    बताया कि अभार्थी को दसवीं व 12 वीं की अंकतालिका, मूल निवास, शपथ पत्र, एनसीसी, रिलेशन, गजट राज्य/राष्ट्रीय खेल अविवाहित व चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे। डीएम नवनीत पांडे ने टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, रिटायर्ड लेफ्टिनेट कर्नल वीपी भट्ट को नोडल अधिकारी बनाया है। डीएम ने भर्ती के दौदान पेयजन, एंबुलेंस समेत तमाम व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *