सरकार की इस जानबूझकर की जा रही उदासीनता ने देश की हर होनहार खिलाड़ियों का ही मनोबल नही वरन देश की हर बेटी का मनोबल तोड़ा- एडवा
अखिल भारतीय जनवादी महिला इकाई अल्मोड़ा ने आज 6 मई को एक आम सभा कर जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में इसे विपक्ष का आंदोलन कहकर इतने गंभीर मामलो के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को राजनैतिक संरक्षण देकर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवानों की खिल्ली उड़ा रही है।
समिति के साथियों ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की भी सख्त निंदा करते हुए यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। एक भाजपाई गुंडे को बचाने के लिए मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं , सरकार की इस जानबूझकर की जा रही उदासीनता से एक ओर देश की हर होनहार खिलाड़ियों का ही मनोबल नही वरन देश की हर बेटी का मनोबल तोड़ा गया है।
जनवादी महिला समिति इकाई अल्मोड़ा सरकार से मांग करती है कि सरकार अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देना बंद करें और देश के कानून का पालन करते हुए ब्रजभूषण से इस्तीफा लेते हुए उसकी अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।
एडवा ने जंतर मंतर में बैठे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कानून के अनुसार सख़्त कारवाई की मांग की है। सभा में एडवा की राज्य अध्यक्ष सुनीता पाण्डे, जिला सचिव पूनम तिवारी समेत राधा नेगी, भानु पांडे, जया पांडे, भावना तिवारी, रजनी पंत आदि शामिल रहे।

