रविवार को खुली रहेंगी अल्मोड़ा नगर की सभी दुकाने
आज दिनांक 16.10. 2025 को देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ ने दीपावली के पावन पर्व को देखते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि आज हमारा व्यापारी समाज साल भर से दीपावली, दशहरा, होली जैसे त्योहारों का इंतजार करता है और इन त्योहारों की वजह से बैंक से ऋण लेकर अन्य संसाधनों से व्यवस्था करके अपने प्रतिष्ठान में अन्य दिनों से ज्यादा बड़े थोक व्यापारियों से सामान की खरीददारी करके दुकान को स्वच्छ बनाकर व्यापार करने की तैयारी करता है जिससे कि इन त्योहारों की वजह से अच्छे व्यापार की होने की उम्मीद रहती है ताकि आगे भविष्य में अच्छा व्यापार करके वह अपने परिवार का लालन पालन और अच्छे से कर सके एवं व्यापार को चलाने के लिए गए बैंक से ऋण को भी चुकता कर सके। वही आज ऑनलाइन सामान की बिक्री से अल्मोड़ा ही नहीं पूरे देश में स्थानीय व्यापारी का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है जबकि ऑनलाइन से लिए गए सामान की कोई गारंटी नहीं होती है और स्थानीय व्यापारी द्वारा दिए गए सामान में अगर भविष्य में कोई दिक्कत आ जाती है तो स्थानीय व्यापारी द्वारा उसका पूरा समाधान किया जाता है और पूरी गुणवत्ता के साथ स्थानीय व्यापारी अपने सामान को ग्राहक को देता है जबकि बाहर की कंपनी के द्वारा बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर ऑनलाइन के द्वारा ग्राहकों को लुभाने का काम किया जाता है ताकि ग्राहक उनके सामान को खरीद सके और वही स्थानीय व्यापारी पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए त्योहारों से लेकर हमेशा गुणवत्ता वाला सामान अपनी दुकान में रखता है ताकि ग्राहक को कोई शिकायत का मौका ना मिले। आज दीपावली के पावन पर्व को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया की 19 अक्टूबर को रविवार का दिन पड़ रहा है और उस दिन सभी सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं साथ ही बड़ी संख्या में यहाँ के स्थानीय लोग दीपावली की छुट्टियों में घर आते हैं और ऐसे में छुट्टी के दिन कर्मचारियों को भी अपने परिवार के लिए खरीदारी करने का समय मिल जाता है और उससे व्यापारी के व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है। देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल ने व्यापारी एवं आम जनता के हितों को देखते हुए मंडल बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की दीपावली के त्यौहार को देखते हुए दिनांक 19 10 2025 (रविवार )को अल्मोड़ा नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे
बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष संजय साह(रिक्खू), जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, महिला जिला उपाध्यक्ष व पार्षद वंदना वर्मा, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, कनिष्ठ नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, महिला नगर उपाध्यक्ष मन्नू गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडेय, अमन टकवाल, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, जिला संगठन महामंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला प्रचार मंत्री दीक्षित जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी ने किया व अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय साह’रिक्खू’ ने की।