• Tue. Dec 2nd, 2025

    सीडीओ आकांक्षा ने किया हिमदर्शिया स्वायत्त सहकारिता का निरीक्षण

    Byswati tewari

    Aug 21, 2024

    अल्मोड़ा (21 अगस्त 2024) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने द्वाराहाट ब्लॉक के मजखाली में स्थित ग्रोथ सेंटर का दौरा कर हिमदर्शिया स्वायत्त सहकारिता का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सचिव ग्राम्य विकास विभाग राधिका झा द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2024 को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किया गया।
    हिमदर्शिया स्वायत्त सहकारिता स्थानीय उत्पादों के विकास और विपणन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। सहकारिता द्वारा मंडुवा, दाले, और मसाले जैसे स्थानीय उत्पादों को सीधे स्थानीय समूहों से क्रय कर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से न केवल स्थानीय किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है, बल्कि क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल रहा है और समग्र विकास को भी गति मिल रही है।
    मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारिता के इन प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने और विपणन रणनीतियों को अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगी, जिससे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
    सहकारिता के इन प्रयासों से स्थानीय समुदाय में उत्साह का संचार हो रहा है और यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *