कोतवाली रानीखेत व थाना देघाट ने नशे में दोपहिया वाहन दौड़ा रहे 03 लापरवाह चालकों को किया गिरफ्तार
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशेड़ी चालकों पर कसा शिकंजा
देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक- 22.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में-
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम द्वारा वलना रेन्ज पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK01-C-5256 स्कूटी चालक सूरज सिंह मेहरा निवासी मंगचौड़ा, रानीखेत व वाहन संख्या- UK01-B-8912 बुलट चालक सचिन सिंह निवासी मजखाली, द्वारा शराब में नशे में हल्ला-गुल्ला कर दोपहिया वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया।
2- थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा कोटशारी बैण्ड स्याल्दे रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UK14-F-9827 स्पलेंडर मोटरसाइकिल चालक संजीव तोमर निवासी ठाकुरपुर, रायवाला जिला देहरादून द्वारा शराब में नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।