राज्य स्तरीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विवेकानंद स्कूल से 30 विद्यार्थी कर रहे प्रतिभाग
कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि दिनांक 23 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा की 22 छात्राओं तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा के 8 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर से- गुंजन मेहता, प्रियंका मेहता, विद्या, कृतिका अधिकारी, इशिता जोशी, अनामिका, प्रतिभा बिष्ट, आरुषि, दिव्यांशी बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, खुशी भट्ट, सोनल साह, राशि, रोशनी, भावना, माही कोहली, कृष्टि बिष्ट, गीताशी नैनवाल, राजनंदिनी, गरिमा बिष्ट, दीक्षिता रावत और तनुजा लोहनी द्वारा प्रतिभा किया जा रहा है।
वही विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा से – दीपंकर, प्रदीप, आदित्य, अभय कृष्णा, संजय, पंकज और सागर मनराल द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस अवसर पर विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम की प्रधानाचार्य श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी और विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावल, आचार्या श्रीमती दीप्ति पांडे आचार्य श्री शंकर सिंह बिष्ट और कोच यशपाल भट्ट,अमन कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को रवाना होने पर शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
