• Mon. Jul 21st, 2025

अल्मोड़ा: 4176 मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण तिथियों का निर्धारण

अल्मोड़ा 31 मार्च, 2024 (सू0वि0)- जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में कुल 4176 मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 03 अपै्रल, 2024 को विधानसभा सल्ट व पिंक बूथ के 376 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधानसभा द्वाराहाट के 328 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जायेगा।
दिनॉंक 04 अपै्रल, 2024 को विधानसभा सल्ट के 304 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधान सभा द्वाराहाट के 324 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जायेगा।
दिनॉंक 05 अपै्रल, 2024 को विधानसभा जागेश्वर के 412 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधानसभा रानीखेत के 304 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा।
दिनॉंक 06 अपै्रल, 2024 को विधानसभा जागेश्वर के 408 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधानसभा रानीखेत के 300 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा।
दिनॉंक 07 अपै्रल, 2024 को विधानसभा अल्मोड़ा के 340 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधानसभा सोमेश्वर के 336 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा।
दिनॉंक 08 अपै्रल, 2024 को विधानसभा अल्मोड़ा व पिंक बूथ के 412 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एस0एस0जे0 परिसर में दिया जायेगा, विधानसभा सोमेश्वर के 332 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कार्मिकों/अधिकारियों के बैठन की व्यवस्था, उपस्थिति, खान-पान, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, वीडियोंग्राफी, पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0/ई0वी0एम0 आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम तोमर ने बहुमूल्य वस्तुओं का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज जिला कोषागार के दोतालक कक्ष समेत अन्य बहुमूल्य वस्तुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार में रखे स्टांप, बहुमूल्य वस्तुओं, परीक्षा संबंधी सामग्री का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी ने सभी वस्तुओं, स्टांप आदि की संपूर्ण डिटेल जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिलाधिकारी ने सभी दस्तावेजों एवं स्टांप आदि की गणना की तथा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

                                                          जि                                        
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *