• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: सातवां ज़िला सम्मेलन कामरेड सम्पन्न

    अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला अल्मोड़ा का सातवां ज़िला सम्मेलन कामरेड दिनेश पाण्डे सभागार,प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ।युवा साथी दिवंगत स्वप्निल पांडे को याद करते हुए उनके नाम पर एक स्तम्भ का नाम रखा गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ साथी कॉमरेड किशन सिंह भंडारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी साथियों द्वारा गगनभेदी नारों के साथ शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
    सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में कॉमरेड किशन सिंह भंडारी अध्यक्ष,पर्यवेक्षक कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित सहित कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी,एवं कॉमरेड यूसुफ़ तिवारी रहे।सम्मेलन प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम दिवंगत साथी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी ,पार्टी के पूर्व जिला सचिव दिनेश पांडे एवं DYFI के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय कमेटी सदस्य स्वप्निल पांडे एवं अन्य घटनाओं में दिवंगत लोगों को याद कर शोक प्रस्ताव रखा गया एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।
    सम्मेलन में कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी द्वारा विगत 3 वर्षों की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से रिपोर्ट पारित की गई।


    प्रतिभागियों ने चर्चा में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में शासन, प्रशासन एवं माफियाओं का गठजोड़ हावी हो रहा है जिसके चलते जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने की साज़िश की जा रही है ।नफरत की राजनीति का फैलाव होने से अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित है,महिला हिंसा का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है,,महंगाई बेरोजगारी पलायन अपराध पर कोई अंकुश नहीं है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रान्तीय पर्यवेक्षक कॉमरेड राजेन्द्र पुरोहित जी ने कहा कि व्यवस्था में विकेंद्रीकरण का केन्द्रीयकरण हो रहा है,जिससे अधिकारियों की मनमानी चल रही है जिसके चलते स्थानीय निकाय,सहकारीसमितियों,पंचायतों एवं शिक्षण संस्थाओं के चुनाव टाला जाना हानिकारक है,जबकि प्रदेश एवं देश की राजनीति में अधिकतर इन्ही संस्थाओं से चुने हुए प्रतिनिधि काबिज हैं।वर्ष 2002 से लगातार भू कानूनों के उल्लंघन की सरकार जांच कर ऐसी भूमि चिन्हित कर सरकार में निहित की जाय एवम गरीब भूमिहीनों में वितरित की जाय। जनसमस्याओं के बजाय सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। सम्मेलन में स्थानीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी ज़िला सचिव चुने गए एवम आगामी 22 दिसम्बर से कर्णप्रयाग में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि चुने गए। सम्मेलन में सुनीता पांडे प्रमोद तिवारी,पूनम तिवारी,योगेश कुमार टम्टा अशोक पन्त,भावना तिवारी,जया पाण्डे ,भानु पांडे शिवराज सिंह नेगी,सुशील जोशी आदि उपस्थित रहे

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *