• Mon. Dec 1st, 2025

    भारी बारिश के बाद टूटा पुल, रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित

    भारी बारिश से रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल अचानक टूट गया है।यहां मोहान—रानीखेत—अल्मोड़ा मार्ग पर स्थिति पन्याली पुल तेज बारिश से धाराशाही हो गया है। साथ ही जबरदस्त बारिश के बीच बह रह बरसाती नालों ने मरचूला को जाने वाले रास्ते बंद है।

    वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप छोटा पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है रूट को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान को यातायात चालू किया गया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। आने जाने वाले यात्रियों को डाइवर्ट रूट की जानकारी दी जा रही है।

    पन्याली पुल टूटने से रामनगर से होते हुए मोहान रानीखेत अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया है।बता दें कि इसी अल्मोड़ा जनपद की सीमा में लगे पुल पर पिछले साल ही गढ्ढा हो गया था। आरोप है कि तब उसमें खाली पत्थर लगा दिए थे और केवल जुगाड़बाजी से काम चलाया गया। लोगों का कहना है कि यदि तब ही आरसीसी सीमेंट लगाए होते तो आज यह पुल सलामत रहता।ज्ञात रहे कि रामनगर मोहान मार्ग पर स्थित यह पुल कई क्षेत्रों को जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *