• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: गुमशुदा नाबालिग बालिका को बरामद कर युवक को पोक्सो एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

    पुलिस ने नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को जनपद पौड़ी गढवाल से गिरफ्तार किया है। साथ ही नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया।

    जानें पूरा मामला

    को सल्ट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पोती के घर से स्कूल के लिए जाने व वापस ना आने के संबंध में थाना सल्ट में तहरीर दी गयी, मामला नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने पर थाना सल्ट में तत्काल एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गई।

       एसएसपी ने दिए शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

    रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।


         
    गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु

    सीओ अल्मोड़ा/आँपरेशन  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई।

          अभियुक्त गिरफ्तार

    पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी- पतारसी से सूचना संकलन कर नाबालिग बालिका को दिनांक 05.12.2023 को थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल से अभियुक्त सरोज कुमार के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर थाना सल्ट में पंजीकृत एफआईआर में धारा- 363/376(3) आई0पी0सी0 एवं 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। 

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

       सरोज  कुमार, उम्र-28 वर्ष पुत्र बलवीर चन्द्र, निवासी ग्राम मासो, पो0 चौखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल

    पुलिस टीम

    1.अपर उ0नि0  मोहन चन्द्रा, थाना सल्ट
    2.हे0का0 संजू कुमार, थाना सल्ट
    3-म0कानि0 लता रावत, थाना सल्ट
    4.होमगार्ड  मनोज शर्मा, थाना सल्ट

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *